हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore ICICI Bank Fraud: मध्य प्रदेश के इंदौर में आईसीआईसीआई (Indore ICICI Bank) में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विजयनगर इलाके में स्थित बैंक में यह चोरी की गई है। वारदात को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बल्कि 2 रिलेशनशिप मैनेजर निकले, जिन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाया और ग्राहकों के खाते से रकम निकाल ली। इन पैसों से सभी ने अय्याशी की और 52 लाख रुपए खर्च कर दिए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: लालच बुरी बला है… BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों की धोखाधड़ी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बनाया शिकार

सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर निकाली रकम

दरअसल, बैंक के कर्मचारियों ने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर ग्राहकों के खातों से रकम निकाल ली। इस गड़बड़ी के चलते बैंक के लॉगिन सॉफ्टवेयर में खरीदारी के दौरान भेजा जाने वाला ओटीपी दिखाई देने लगा। इसका इस्तेमाल कर रिलेशन मैनेजर कमल कुमावत ने 52 लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर, मोबाइल फोन और अन्य सामान खरीदे। कमल कुमावत, स्टालिन जैकब, अभिषेक मालवीय, लवदीप, अरुनु और कृष्ण ठाकुर ने फर्जी सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें: Sagar IT Raid : पीसीसी चीफ का बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई भाजपा, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं

ज्यादा पैसा कमाने के लालच में किया क्राइम  

पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्यादा पैसा कमाने की लालच में इस धोखाधड़ी में शामिल हुए। बैंक ने अपने सर्वर से डिजिटल सबूत और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। बैंक से सॉफ्टवेयर गड़बड़ी को लेकर पूछताछ जारी है। 

यह भी पढ़ें: लोकायुक्त के जाल में फंसा एक और पटवारी: रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी घूस

दूसरों के खून पसीने की कमाई से की 52 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग

पकड़े गए आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग से 16 एप्पल मोबाइल, 24 सैमसंग अल्ट्रा और E गोल्ड खरीदा था। खरीदा गया माल लगभग 19 लाख 74 हजार 500 रुपए का है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं करोड़ रुपए की धनराशि साइबर सेल के माध्यम से अकाउंट धारकों के मोबाइल में वापस भी कराई गई है। 

यह भी पढ़ें: तीन मगरमच्छ, 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ कैश और लग्जरी कारें… पूर्व BJP विधायक के घर से करोड़ो की संपत्ति बरामद, IT की कार्रवाई जारी…

पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

हालांकि पूरे मामले में कहीं ना कहीं बैंक के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी इस धोखाधड़ी का बड़ा कारण बनी थी। जिसके कारण बैंक के दो रिलेशन मैनेजर ने फायदा उठाकर अकाउंट धारकों के अकाउंट से करोड़ों रुपए की राशि निकाल ली थी। विजयनगर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m