सुपरस्टार यश (Yash) आज के समय में एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. यश ने अपनी शानदार एक्टिंग से सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी पहचान बना ली है. आज वो अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. फैंस को तोहफा देते हुए एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) की पहली झलक शेयर करते हुए टीजर शेयर किया है.

बता दें कि यश (Yash) ने कुछ समय पहले ही टॉक्सिक (Toxic) का पोस्टर शेयर करते हुए कहा था कि वो एक बड़ा सरप्राइज फैंस को देने वाले हैं. अब एक्टर ने टीजर शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है. उनका लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

फिल्म टॉक्सिक (Toxic) के टीजर वीडियो में यश (Yash) को व्हाइट कलर के सूट में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने हैट लगा रखा है. वीडियो में वो सिगार पीते नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस को हॉलीवुड की याद आ रही है. इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लोग देख चुके हैं. 4 घंटे में इस टीजर को 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

यश (Yash) के इस लुक को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे रॉकिंग स्टार यश. एक ने लिखा- मॉन्स्टर वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा- भाई बॉक्स ऑफिस को हिला के रख देगी ये फिल्म. यश भाई जिंदाबाद.