30 किलो सोने की लूट करने के मामले में आरपीएफ ने आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की है. लल्लूराम डॉट कॉम को आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये पूरी कार्रवाई हटिया आरपीएफ द्वारा की गई है. जिस आरोपी को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है उसका नाम अजय पासवान बताया जा रहा है, आरोप है कि उक्त लुटेरे ने संबलपुर के ऐठापाली के Manappuram Finance Limited से लूटे थे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसके पास से कितना गोल्ड मिला या माल उसके अन्य साथी लेकर फरार हो गए.

आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि उक्त आरोपी को आरपीएफ ने संबलपुर पुलिस को हेंडओवर कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को संबलपुर में दिनदहाड़े यह लूटपाट हुई थी, जिसमें छह से सात लुटेरे हेलमेट पहनकर आए और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए 30 किलो सोने के आभूषण और 4 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे.

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. पुलिस को दो लुटेरों की तस्वीरें मिलीं और उनकी पहचान के लिए जनता से मदद मांगी. इसके अलावा, पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी.