बागपत. यूपी पुलिस आए दिन अपने किसी न किसी कांड को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां जेलर ने जिला जेल में तैनात महिला अधिकारी के साथ रेप करने की कोशिश की. महिला अधिकारी की शिकायत पर जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी जेलर के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- नाराजगी महंगी पड़ गई: 6 विधायकों की शिकायत के बाद हटाए गए SP गणेश साहा, जानिए आखिर क्या था विवाद…
बता दें कि पूरा मामला जिला कारागार का है. जहां अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा सेवानिवृत्त होने के बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. जिसके बाद जेलर जितेंद्र कश्यप ने महिला अधिकारी को काम के बहाने कार्यालय में बुलाया और फिर गंदा काम शुरू कर दिया. इस दौरान जेलर ने कपड़े फाड़कर रेप करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत की. जिसके बाद जेलर को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में HMPV का खतरा! वायरस को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, आपात बैठक बुलकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
वहीं महिला अधिकारी की शिकायत पर जेलर जितेंद्र कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी पूरे मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें