भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आईटी की छापेमार कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए हैं। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं उनके घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं। कहा जा रहा है कि हरवंश राठौर, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बाद दूसरे ऐसे नेता है, जिन्होंने मगरमच्छ पाला है।

दरअसल, बीते शनिवार 5 जनवरी को मध्यप्रदेश के सागर में आयकर विभाग ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी थी। बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, भाजपा के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी के घर पर छापा मारा था। इस दौरान पूर्व MLA के घर से 14 किलो सोना (Gold) मिला है। साथ ही 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी बरामद की गई। यह गाड़ियां कर्मचारी और अन्य लोगों के नाम पर है। बताया जा रहा है कि हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी, कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: तीन मगरमच्छ, 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ कैश और लग्जरी कारें… पूर्व BJP विधायक के घर से करोड़ो की संपत्ति बरामद, IT की कार्रवाई जारी…

तीन मगरमच्छ भी मिले

हरवंश राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में मगरमच्छ भी मिला है। आयकर विभाग ने तीन मगरमच्छ बरामद किया है। जबकि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है। वहीं आईटी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी के प्रतापगढ़ की कुंडा रियासत से संबंध रखने वाले राजा भैया के बाद हरवंश राठौर दूसरे ऐसे नेता है जिन्होंने मगरमच्छ पाला है।

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड: 3.80 करोड़ नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और मायावती मुख्यमंत्री थी। तब बसपा सुप्रीमो और राजा भैया की अदावत खुलेआम चल रही थी। इस बीच मायावती ने राजा भैया पर एक्शन लिया और उन्हें जेल भी भेज दिया था। इस दौरान उनके बेंती महल की भी तलाशी ली गई। जहां एक बड़ा तालाब भी था। कहा जाता है कि राजा भैया इस तालाबा में मगरमच्छ पालते हैं। राजा भैया के पास कई मगरमच्छ हैं और राजा भैया अपने दुश्मनों को उस तलाब में फिकवा देंते हैं।

ये भी पढ़ें: Sagar IT Raid : पीसीसी चीफ का बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई भाजपा, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं

हालांकि राजा भैया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे किसी भी तलाब में मगरमच्छ नहीं पाले जाते हैं, जिस तालाब की बात दशकों से होती है, वो तालाब 600 बीघा में फैला हुआ है। उस तालाब में मछली पालन का काम होता है। राजा भैया ने कहा था कि जिस तालाब में मछली पालेगा वहां कोई मगरमच्छ नहीं पालेगा, क्योंकि मगरमच्छ मछलियों को खा जाएगा। इस दौरान राजा भैया ने ये भी कहा था जहां हमारा तालाब है, वहां करीब ही गंगा जी भी हैं, हो सकता है कि कभी कोई मगरमच्छ गंगा जी के माध्यम से हमारे तलाब में आ पहुंचा हो, यह अलग बात है, लेकिन हम मगरमच्छ नहीं पालते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m