हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ घर कै पैसे लेकर फरार हो गई। पति के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला और उसके फरार प्रेमी की तलाश शुरू कर दी। महिला अपने साथ दो बच्चों को भी लेकर भाग गई। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पत्नी को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
2013 में हुई थी शादी
यह पूरा मामला हल्द्वानी के आनंदपुरी फेस-3 तल्ली बमोरी मुखानी का है। पीड़ित सचिन कुमार ने बताया कि साल 2013 में उसकी शादी यूपी के बदायूं निवासी एक महिला से हुई थी। इस शादी से उसे 10 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। हमारा परिवार हंसी- खुशी के साथ चल रहा था लेकिन जैसे ही हमारे जीवन में जयवीर सिंह नाम के रिश्तेदार की एंट्री हुई। सब कुछ खराब होने लगा। सचिन ने जयवीर सिंह पर अपनी पत्नी और बच्चों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
जेवर लेकर महिला प्रेमी के साथ भागी
सचिन ने बताया कि मैं एक निजी बैंक में नौकरी करता हूं। हर दिन की तरह मैं 24 दिसंबर को ऑफिस के लिए निकल गया। जब वापस लौटा तो देखा कि घर में ताला लटका हुआ था। थोड़ी देर बाद मेरी मां मंदिर से लौटी। उनके आने के बाद पता चला कि पत्नी और बच्चे घर में नहीं है। जिसके बाद हमने खोजबीन शुरु कि तो पता चला कि मेरी पत्नी अपने सारे जेवर और बच्चों को लेकर जयवीर सिंह के साथ भाग गई। जेवर की कीमत कम से कम 19 से 20 लाख रुपए होगी।
READ MORE : अवैध मदरसों को लेकर एक्शन में धामी सरकार, CM बोले- फंडिंग की भी होगी जांच
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने आगे बताया कि उन दोनों के बीच क्या चला रहा है। इसके बारे में नहीं जानता लेकिन जयवीर ठीक आदमी नहीं है। जयपुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-शाहजहांपुर का निवासी है। फिलहाल वो सुल्तानपुर में रहता है। उसके खिलाफ ढेर सारे अपराधिक मामले दर्ज है। इधर, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें