Maheesh Theekshana Hat-trick: श्रीलंका के गेंदबाज महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कमाल कर दिया. उन्होंने कीवियों के तीन बल्लेबाजों को अपनी तीन गेंदों पर आउट करके इतिहास रच दिया. महीश तीक्षणा 2025 की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Maheesh Theekshana Hat-trick: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में कीवी टीम ने 113 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भले ही श्रीलंका यह मैच हार गया हो, लेकिन उसके स्पिनर महीश तीक्षणा ने एक कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. वो वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं 2025 में वो यह कमाल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.
बारिश के चलते मुकाबला 37-37 ओवरों का हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करके 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए. फिर श्रीलंका को 30.2 ओवरों में 142 रनों पर समेट दिया.
महीश तीक्षणा ने कैसे पूरी की हैट्रिक?
महीश तीक्षणा की हैट्रिक की कहानी 35वें और 37वें ओवर में लिखी गई. 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और नाथन स्मिथ को आउट किया. इसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी को पवेलियन भेजकर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. यह तीक्षणा के वनडे करियर की पहली हैट्रिक रही.
कौन-कौन से बल्लेबाज बने शिकार?
तीक्षणा ने हैट्रिक में सबसे पहले मिचेल सैंटनर को आउट किया, जो 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद अगली गेंद पर नाथन स्मिथ का विकेट चटकाया. तीसरा विकेट उन्होंने मैट हेनरी का लिया, जो उनकी हैट्रिक का निर्णायक विकेट साबित हुआ.
तीक्षणा की गेंदबाजी का जलवा
हैट्रिक के साथ तीक्षणा ने इस मैच में कुल चार विकेट झटके. उन्होंने 8 ओवर में 44 रन देकर मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और मार्क चैपमैन को आउट किया. चैपमैन ने 52 गेंदों में 62 रन बनाए और रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी की. रचिन ने 63 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 255 रन बनाए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें