देहरादून. राजधानी में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों का माल जब्त किया है. तीनों आरोपी को अलग-अलग इलाके से पकड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

विकासनगर कोतवाली पुलिस की मानें तो चेकिंग के दौरान बाइक सवार तस्कर शाकिर को 42.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने स्मैक सहित बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं राजकुमार को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने धर दबोचा है.

इसे भी पढ़ें- खून का प्यासा बाघ! जंगल में चारा लेने गई महिला पर किया हमला, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश

जबकि नासिर को 118 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया है. पुलिस की मुताबिक, जब्त स्मैक की कीमत करीब 13 लाख और चरस की कीमत 20 हजार रुपये आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उसने पूछताछ कर रही है.