शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अशोका गार्डन थाना इलाके से सामने आया ह। जहां एक युवक की दो बदमाशों ने सरेराह चाकू गोदकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई है। चाकूबाजी की घटना में जिसकी मौत हुई है, उसका नाम राहुल पॉल बताया जा रहा है। दोनों आरोपी मृतक के साथ गुटखा फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। 

READ MORE: MP में खाकी का खौफ खत्म! शख्स को नग्न कर बेदम पीटा, जानिए क्या है तालिबानी सजा की वजह, Video Viral

दो सगे भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

अशोका गार्डन थाना के प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बीते मंगलवार की देर रात 9 बजे की है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र और लोकेश नाम के दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का किसी ठेकेदार के साथ विवाद था। उन्होंने बताया कि दोनों भाई अपने घर के पास खड़े हुए थे। इसी बीच मृतक राहुल पॉल गली में आया तो आरोपियों को संदेह हुआ है कि उनका जिसके साथ विवाद हुआ था, ये व्यक्ति उन्हीं का है। यही धोखे में राहुल पॉल का दोनों भाइयों से विवाद हुआ और झगड़े के दौरान मृतक को सीने में चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

READ MORE: मेरे साथ संबंध बनाती रही… छात्र ने की आत्महत्या, ट्रैफिक पुलिसकर्मी से था अफेयर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, Mobile में Photo-Video का भी जिक्र

टीआई ने बताया कि आरोपी और पीड़ित परिवार दोनों ही मजदुरी का काम करते हैं। वहीं ये एक ही इलाके के रहने वाले हैं, और एक दूसरे को जानते भी हैं। फिलहाल घटना में शामिल दोनों ही आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मामले की जांच जारी है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m