Naxalite Encounter Update: दंतेवाडा. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर ताजा अपडेट है. मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. इनमें 2 महिला और 3 पुरुष शामिल है. चार माओवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये और एक नक्सली पर एक लाख रुपये, कुल 21 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सर्च ऑपरेशन चलाकर 5 वर्दिधारी माओवादियों के शव और 1 एके-47, 2 नग एसएलआर, 1 नग 8 एम.एम रायफल, 1 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया.

मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों की शिनाखत

मारे गए नक्सलियों की पी.पी.सी.एम. पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती एवं गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में पहचान हुई है. एसपी नारायणपुर ने बताया गया कि मारे गयें माओवादियों में देवसिंह पी.पी.सी.एम., पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य दिनेष, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती सभी 05-05 लाख ईनामी और महेष उर्फ लच्छू पुंगाटी गट्टाकाल मिलिशिया कमांडर 1 लाख ईनामी नक्सली शामिल हैं.

4 जनवरी की शाम तक चली मुठभेड़

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. इस अभियान के दौरान 4 जनवरी की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 5 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था.