लखनऊ. मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां प्रसव पीड़ा होने पर एक महिला को उसके परिजन लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे. महिला दर्द से कराह रही थी. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ को चेकअप करने का आग्रह किया. लेकिन स्टाफ ने परिजनों के सामने शर्त रखते हुए कहा, पहले मूंगफली लेकर आओ तब इलाज होगा. जिसकी वजह से महिला को समय पर इलाज नहीं मिला और नवजात ने मां की कोख में ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के सामने कांग्रेस के नेता…’, बसपा नेता आकाश आनंद का बड़ा हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही एक नवजात के मौत की वजह बन गई. जहां मौजूद स्टाफ ने गर्भवती महिला काजल का इलाज करने से पहले मूंगफली लाने की बात कही. जिसके बाद परिजन जैसे-तैसे मूंगफली खरीदकर अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ को दिया. जिसके बाद स्टाफ ने चेकअप किया, लेकिन तब तक मामला उनके साथ से बाहर जा चुका था. जिसके बाद प्रसूता को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां नवजात बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि बच्चे के मुंह में गंदा पानी चला गया था.

इसे भी पढ़ें- चूहों ने बुला ली पुलिस… बैंक का अचानक बजने लगा अलार्म, फिर मौके पर पहुंची फोर्स ने जो देखा…

वहीं घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में तैनात स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत भी परिजनों ने लिखित में की है. मामला सामने आने के बाद अस्पताल के निदेशक राजेश कुमार ने जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.