रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। सूने घर में अज्ञात चोर ने छात्रावास अधीक्षक के घर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। चोर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए नगद सहित करीब 10-12 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए।

खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोगों ने दो युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, एक की हालत गंभीर

मामला चिरुला थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी का है। जहां छात्रावास अधीक्षक अपनी पत्नी को मायके छोड़कर ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोर ने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रुपए नगद और 10-12 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए।

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सलाह देंगे तो…’, पूर्व CM की नाराजगी की अटकलों के बीच जयवर्धन सिंह ने दिया ये बयान, BJP बोली- पटवारी खंडन करते रहे, लेकिन आग तो लग चुकी

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर को ताला तोड़ते और घर से बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m