Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी सहित 40 दिग्गजों ने नाम शामिल हैं.

बता दें कि सीएम धामी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा सांसदों का नाम लिस्ट में हैं.

इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव के बीच दल-बदल का खेल: कांग्रेस के 2 दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोड़ा ने दिलाई सदस्यता

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होगी. जबकि 25 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.