गोंडा. कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट कटने को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भी उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखते हुए केजरीवाल को फ्रॉड बताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मूंगफली लेकर आओ तब इलाज होगा,’ अस्पताल में दर्द से तड़पती रही गर्भवती, तमाशा देखते रहा पूरा स्टाफ, मां की कोख में ही नवजात ने तोड़ा दम

बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी टिकट कटने को लेकर कहा, पार्टी के सामने संकट था, इसलिए मुझे रिटायर किया गया. हम पार्टी के फैसले का स्वागत करते हैं. उनके कई समर्थक चाहते थे कि वह रिटायर ना हों, और आज भी उनकी यही इच्छा बनी हुई है. वहीं मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वहां जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘मेनका गांधी ने किया ही क्या है’, सांसद रामभुआल निषाद ने बोला करारा हमला, जानिए सपा नेता ने क्यों कही ये बात…

वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली विधानसभा को लेकर अपनी बात रखी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य है कि 10 साल से दिल्ली में एक फ्राडिया कब्जा करके बैठा हुआ है, जिसको विकास से कोई मतलब नहीं है. सफाई से कोई मतलब नहीं. दिल्ली की गंदगी से कोई मतलब नहीं, यमुना से मतलब नहीं औऱ न ही ना पढ़ाई लिखाई से. बस फ्रॉड, फ्रॉड और फ्रॉड से मतलब है. मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल फ्रॉडिया है.