JDU Poster War: बिहार में इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार चल रहा है. पिछले दिनों प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद जन सुराज ने पोस्टर जारी करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला था. जन सुराज ने व्यंग करते हुए पोस्टर के जरिए कहा था कि, मकर संक्रांति के बाद चाचा जी (सीएम नीतीश) श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़कर नालंदा निकल जाएंगे. वहीं अब जदयू ने प्रशांत और उनकी पार्टी को जवाब देने के लिए पोस्टर जारी किया है.
चुनावी हवा के साथ बह जाओगे
जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए प्रशांत किशोर आवारा हवा का झोंका बताया है. जदयू कार्यकर्ता ने राजधानी पटना में पोस्टर लगाते हुए प्रशांत किशोर की तस्वीर लगाई है और एक ट्रेन की तस्वीर इस पोस्टर में बनाई है. पोस्टर में बिहार का नक्शा भी बनाया गया है और कहा है कि, आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं, पल दो पल के लिए. इसके अलावा जदयू के पोस्टर में यह भी कहा गया कि ‘तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे’.
सियासी हुई बीपीएससी छात्र आंदोलन की लड़ाई
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर शुरू हुई छात्रों की लड़ाई ने सियासी मोढ़ ले लिया है. अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से प्रशांत आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान बीते सोमवार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि गिरफ्तारी के बाद देर शाम को उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके बाद उनकी तबीयत भी बिगड़ गई. हालांकि इस बीच भी पीके का अनशन जारी है. जन सुराज के अलावा बीपीएससी परीक्षा को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव भी लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, सेहत में सुधार के लिए पार्टी के युवा नेताओं ने किया सामूहिक पूजा-पाठ का आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें