बहरोड़. खेत में गड्‌ढा खोदकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खेत किराए पर लिया. इसके एक हिस्से में सीमेंट के ब्लॉक से ऊंची दीवार और दो कमरों का निर्माण किया. एक कमरे के अंदर 8 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा गड्ढा खोदा, फिर वॉल्व लगाकर नीचे से जा रही पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने लगे. मामला कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे-48 पर बेलनी मार्ग के पास का है.

IOCL के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने सोमवार शाम एसओजी को सूचना दी. एसओजी ने मामला दर्ज कर लिया है.

पाइपलाइन में कम प्रेशर आने पर हुआ संदेह

जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद का खेत है. इस खेत की जमीन में से IOCL के क्रूड ऑयल की पाइपलाइन जा रही है, जो गुजरात से हरियाणा जाती है. कबाड़ रखने के नाम पर खेत को अगस्त 2024 में 15 हजार रुपए महीने के हिसाब से हिसार (हरियाणा) निवासी अर्जुन राम पुत्र गंगाराम गोस्वामी के नाम से किराए पर लिया गया था. इसके बाद आरोपियों ने ही खेत के एक हिस्से में बाउंड्री करवाई और 2 कमरों का निर्माण करवाया. 26 दिसंबर को पाइपलाइन में सप्लाई का प्रेशर कम हो गया. कंपनी के अधिकारियों को ऑयल चोरी का संदेह हुआ. कंपनी अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की तो शाहजहांपुर के इस खेत के प्लॉट से वॉल्व लगाकर ऑयल चोरी करने का मामला सामने आया. कंपनी ने शाहजहांपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस खेत में बने प्लॉट पर पहुंची, लेकिन तब तक ऑयल माफिया वहां से सामान समेट कर भाग चुका था. मौके से खाली ड्रम और कुछ अन्य सामान ही पुलिस के हाथ लगा.

कमरे में खोद रखा था गड्ढा, सीमेंट ब्लॉक से किया पक्का

खेत के अंदर बने दो कमरों में से एक कमरे में करीब 8 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा गड्ढा मिला. गड्ढे को सीमेंट के ब्लॉक से पक्का किया हुआ था. गड्ढे में लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगे मिले. ऑयल माफिया सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. डीएसपी ने कहा कि हो सकता है कि घटना स्थल से दूर बैठा सरगना इन्हीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑपरेट कर रहा था और ऑयल चोरी की जा रही थी. ऑयल चोरी की रिपोर्ट सोमवार को दी गई.

आरोपियों ने जो आईडी दी वह फर्जी निकली

शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया, पाइपलाइन का प्रेशर कम होने पर कंपनी अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की. वारदात स्थल का पता चलने पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रेवाड़ी के सह-प्रबंधक हेमंत कुमार ने 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे शिकायत दी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. इसकी रिपोर्ट थाने से जयपुर एसओजी को भेजी. एसओजी में रात 8 बजे मामला दर्ज हुआ. हालांकि मामला सामने आने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आरोपी वहां से भाग गए थे. किराए के लिए जो आईडी खेत के मालिक को दी गई, उसकी जानकारी हिसार जाकर जुटाई तो वह आईडी फर्जी थी. मंगलवार को एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी.

देखें वीडियो –