कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से BJP विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के जरिये पूर्व मंत्री केपी सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले लगभग 15 दिनों में ED मामले में बड़ा खुलासा करेगी। विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि सौरभ शर्मा पर लगाए गए आरोप सही है और ED इसकी जांच कर रही है।  जांच में थोड़ा समय लगेगा। आने वाले समय पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

कक्का की कक्को सब बता देंगी- प्रीतम लोधी 

बीजेपी विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि बेचारी 20 साल से जो हमारी कक्को बैठी हुई हैं, उसके हृदय से पूछिए कि उसके ऊपर क्या गुजरी है। कक्का की कक्को सब बता देंगी। उन्होंने कहा कि वो भी एक लाडली बहन है, वो किसी की मां है, किसी की पत्नी है। उनसे भी आप पूछेंगे तो वो सब बता देंगी कि उसका घर उजड़ा है। कक्को के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कक्का की कक्को। 

धीरे बोलो नहीं तो कक्का विदेश भाग जाएगा- प्रीतम लोधी 

आपको बता दे कि पिछोर क्षेत्र में कक्का और कक्काजू केपी सिंह जी को कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि धीरे से बोलो नहीं तो कक्का सुन लेगा तो कक्का भाग जाएगा, विदेश चला जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा आरोप ये है कि बीते 30 सालों में इन्होंने जो माल इकट्ठा किया है वो गबन और रेत , पत्थर, तेंदू पत्ता, शराब, बैरियल और कसीनो के जरिये किया है। अभी एक योजना चल रही है 25 करोड़ तो उसी में वो खा गए हैं। ये सब पूर्व विधायक केपी सिंह द्वारा किया गया हैं, जो कि पिछोर से थे। 

फिर उछाला डीएनए टेस्ट का मुद्दा 

वहीं डीएनए टेस्ट की बात को लेकर उन्होंने कहा कि अगर डीएनए हो जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बातें छुपी रहने दो। नहीं तो फिर सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जाएगा। फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे। माल दफन हो जायेगा। अभी जांच चलने दो, क्योंकि हम ईडी की जांच को बड़ा नहीं बनाना चाहते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m