Bihar Politics: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, बिहार में सत्ता के लिए लालू परिवार ऐसे लार टपका रहा है, जैसे उनके सामने कोई स्वादिष्ट व्यंजन हो. उन्होंने कहा कि, अभी लालू यादव के पूरे परिवार में एक मत नही है. लालू यादव सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिझाने में लगे तो, उनकी बहन मीसा भारती लालू जी और नीतीश कुमार को दोस्ती की दुहाई दे रही हैं. तेजस्वी यादव ऊपरी मन से विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन, वो ऐन-केन-प्रकारेण सत्ता में आना चाह रहे हैं.
नीतीश के पास नहीं गली लालू परिवार की दाल
पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास लालू परिवार एक दाल नहीं गली. उन्होंने दो टूक में जबाब दे दिया कि जो दो बार राजद के साथ गए थे, वो जीवन की सबसे बड़ी भूल थी. अब ऐसा कभी नही होगा.
उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी के बारे में एक कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे. आपकी दर्शन यात्रा भी छोटी दर्शन है. जिले में जाकर, चयनित लोगों से मिलकर, पिकनिक मनाकर निकल जा रहे है. वहां की जनता को ‘मिस्टर इंडिया’ की तरह ‘गायब’ दिखाई दे रहे हैं. उसी तरह से ‘ये बोलता तो बहुत है दिखता नही है.’ इसी तरह उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की जनता को भी ये मिस्टर इंडिया की तरह ‘गायब’ ही मिलते हैं.
तेजस्वी से पूछा ये तीखा सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, लालू यादव के परिवार में ज्ञानी और विद्वान लोगों की कद्र कभी नही रहा है, जिन अधिकारियों का मजाक तेजस्वी यादव उड़ा रहे हैं, वो देश की सबसे कठिन परीक्षा देकर वहां पहुंचे हैं. महज लालू यादव के पुत्र होने पर उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता बनने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी अहर्ता क्या है?
उन्होंने कौन सी परीक्षा पास की है? चार्टर्ड प्लेन में बर्थ डे मनाने वाले तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठा रहे है. वे बताएं कि उनकी पंचवर्षीय आय 89 लाख 75 हजार थी तो, उन्होंने चार करोड़ दस लाख रु दूसरे लोगों को कर्ज कैसे दे दिया?
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, सेहत में सुधार के लिए पार्टी के युवा नेताओं ने किया सामूहिक पूजा-पाठ का आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें