हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. जहां निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें आनन-फानन में अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- सीएस ने सचिवों की लगाई क्लास, ‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’ पर गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर- 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी लाइव डिबेट के दौरान नीचे गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें फौरन पहुंचाया गया. इधर, डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ICU में रखा गया. इस घटना के बाद पार्टी के तमाम बड़े नेता अस्पताल पहुंच गए हैं.