Nalanda Accident: नालंदा में बुधवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां ऑटो और हाइवा की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन लोग जख्मी भी हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि की है.
महिला समेत तीन लोगों की मौत
ये सड़क हादसा नालंदा के छविलापुर थाना इलाके में हुआ है. ऑटो पर कई लोग सवार थे. ऑटो सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है जख्मी लोगों की हालत गंभीर है, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है तीन लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मृतकों की पहचान सिलाव थाना इलाके के बरनौसा गांव निवासी गौतम पासवान की 45 वर्षीया कंचन देवी, पटना जिला के पंडरक थाना इलाके के छपेरतर गांव निवासी दंगल यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार और उसी गांव निवासी किशोरी यादव के 40 वर्षीय पुत्र बिंदी यादव शामिल हैं. जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो गया जिला के निंथू गांव से कई लोगों को लेकर लौट रहा था. ऑटो सवार लोग अपने जरूरी काम निपटाकर घर लौट रहे थे.
हाइवा ने ऑटो में जाेरदार टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार बरनौसा निवासी मृतका कंचन देवी ऋण का किस्त बैंक में जमा करने निंथू गांव गई थीं. किस्त जमा करने के बाद वह परिवार के साथ ऑटो से लौट रही थीं. उसी दौरान साइडपर गांव के पास सामने से आ रहे हाइवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, घटना के बाद दोनों वाहन के चालक वाहन लेकर फरार हो गए.
इस मामले में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, हाइवा की टक्कर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन सवार जख्मी हो गए. घटना के बाद दोनों चालक अपनी-अपनी वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग के साथ गांव के युवकों ने किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें