Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है। भजनलाल सरकार को कोर्ट में यह स्पष्ट करना है कि वह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 (SI परीक्षा 2021) को रद्द करेगी या नहीं। कोर्ट ने इस मामले में सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया था। आज इस मामले पर सुनवाई निर्धारित की गई है, साथ ही याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर स्टे आवेदन पर भी चर्चा होगी।

सरकार पर कोर्ट आदेश की अवहेलना का आरोप
इस मुद्दे पर एडवोकेट हरेंद्र नील ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट ने 18 नवंबर को भर्ती प्रक्रिया में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार इस आदेश का पालन करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, “हमने कोर्ट में यह मुद्दा उठाया और बताया कि कई एजेंसियां, एसओसी, पुलिस मुख्यालय, और यहां तक कि कैबिनेट मंत्रियों ने भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है। लेकिन सरकार ने अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया। इसके विपरीत, ट्रेनी अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी जा रही है, जो कोर्ट के आदेश का सीधा उल्लंघन है।”
कोर्ट ने दी सख्त चेतावनी
एडवोकेट नील ने आगे बताया कि कोर्ट ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए आदेश दिया है कि यथास्थिति में कोई बदलाव न किया जाए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश की अवमानना को गंभीरता से लिया जाएगा। आज की सुनवाई में यह जांचा जाएगा कि सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है या नहीं।
ट्रेनी SI की पोस्टिंग पर भी होगी चर्चा
इससे पहले, हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को जिलों में फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। कोर्ट ने कहा था कि ट्रेनी एसआई को उनकी मौजूदा स्थिति में रखा जाए और किसी प्रकार का फेरबदल न किया जाए।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा

