Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार पूरी तरह से डिजिटल होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने घोषणा की है कि सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के तहत पेपरलेस तरीके से संचालित होगा। इसके तहत, सभी विभागों को विधायकों के प्रश्नों, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों, आश्वासनों और याचिकाओं के जवाब NeVA ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन ही भेजने होंगे।

NeVA ऐप के उपयोग की शुरुआत
NeVA ऐप को प्रभावी बनाने के लिए राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस प्लेटफॉर्म पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इसमें NeVA ऐप के माध्यम से प्रश्नों और प्रस्तावों के उत्तर तैयार करने और प्रेषित करने की प्रक्रिया सिखाई गई।
विधानसभा में तकनीकी बदलाव
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सदस्यों की सीटों पर कंप्यूटर उपकरण स्थापित कर दिए गए हैं। हर विधायक की सीट पर एक आईपैड लगाया गया है, जिससे वे डिजिटल माध्यम से सभी कार्य कर सकें। साथ ही, विधानसभा में एक NeVA सेवा केंद्र (ई-लर्निंग और ई-फैसिलिटेशन सेंटर) की स्थापना की जा रही है, जिससे तकनीकी सहायता प्रदान की जा सके।
पहली बार राज्य में हुआ NeVA ऐप का इस्तेमाल
यह पहली बार है जब राजस्थान में विधानसभा और राज्य सरकार के विभागों में NeVA परियोजना के तहत डिजिटल उपकरणों और सॉफ्टवेयर्स का उपयोग किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।
पेपरलेस विधानसभा का लाभ
- कागज की बचत: पूरी प्रक्रिया डिजिटल होने से कागज का उपयोग कम होगा।
- समय की बचत: प्रश्नों और उत्तरों का आदान-प्रदान ऑनलाइन होने से प्रक्रिया तेज होगी।
- पारदर्शिता: सभी दस्तावेज डिजिटल रिकॉर्ड में संग्रहीत रहेंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
पढ़ें ये खबरें
- Indian Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर सीईई रिजल्ट कब आएगा, कैसे करें चेक… जानिए पूरी प्रक्रिया
- CG BREAKING NEWS: 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, परीक्षा में फेल होने से था निराश…
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज अचारपुरा में करेंगे 406 करोड़ के निवेश की 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, गारमेंट इकाई का करेंगे भ्रमण
- कार्रवाई से व्यवस्था सुधरेगी! ट्रेनी महिला सिपाहियों के आरोप के बाद सेनानायक और RTC प्रभारी निलंबित, DIG पर भी चला हंटर
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन की तैयारी शुरू, जल्द तारीखें घोषित होंगी, थावरचंद गहलोत नए वाइस प्रेसिडेंट की दौर में सबसे आगे, बीजेपी का बैकअप प्लान भी तैयार