रायपुर. राज्य शासन ने शनिवार को अनेक विभागों के अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादलों का क्रम जारी रखते हुए 22 तहसीलदारों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजने की कवायद की है. इसका असर दुर्ग, रायपुर, कवर्धा और राजनांदगांव छोड़कर अन्य जिलों में पड़ा है.
जिन तहसीलदारों का तबादला किया गया है, उनमें पहला नाम बालोद तहसीलदार रोहित कुमार सिंह का है, जिन्हे कोरबा भेजा गया है, इसके अलावा अमित कुमार सिन्हा को बेमेतरा से मुंगेली, नरेंद्र कुमार बंजारा को बिलासपुर से कांकेर, तुलसीदास मरकाम को मुंगेली से बिलासपुर, सोनित मेरिया को सरगुजा से कोरबा, सुधीर कुमार खलखो का सरगुजा से कोरिया भेजा गया है.
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग में छह परियोजना अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें दंतेवा़ड़ा के परियोजना अधिकारि मोहम्मद अहमद को जैजेपुर, चांपा, उमाशंकर अनंत को कोरबा से मुंगेली, जागेश्वर साहू को रायपुर से कबीरधाम, श्यामा देवी को रायगढ़ से जशपुर, सरिता सिंह को सूरजपुर से अंबिकापुर और सीपी शर्मा को राजनांदगांव से बालोद ट्रांसफर किया है.