नई दिल्ली. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर टीएस सिंहदेव को ओडिसा का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्हें अस्थाई प्रभार दिया गया है. माना जा रहा है कि चुनाव टीएस के नेतृत्व में ही ओडिशा में लड़ा जाएगा.
टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले ओडिशा का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने घोषणापत्र बनाने के लिए काम किया था. माना जा रहा है कि मौजूदा प्रभारी जितेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसलिए वो अपना पूरा वक्त ओडिशा में नहीं दे पाएंगे.
टीएस सिंहदेव ने लल्लूराम डॉट काम के साथ बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी को मिली बड़ी जीत के मद्देनज़र उन्हें ये ज़िम्मेदारी मिली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उनपर भरोसा जताने पर धन्यवाद दिया है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को सभी साथियों के साथ मिलकर जीत दिलाना और लोकसभा में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें लाना उनका लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक स्थानीय नेता हैं. उनसे मुख्य मुकाबला है. लेकिन किसी राज्य के लिए मुख्यमंत्री 19 साल तक रहना काफी लंबा अर्सा होता है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी में सबको साथ लेकर चलेंगे.