Maha Kumbh: फ्लेवर वाली कुल्हड़... 20 रुपये में पीजिए चाय और खा जाइए कुल्हड़
महाकुंभ में 20 रुपये में चाय पीजिए और साथ में कुल्हड़ खा जाइए
जी, हां वाराणसी के धीरज सिंह ने महाकुंभ में मक्के के आटे से ऐसा कुल्हड़ बनाया है.
जिसे चाय पीने के बाद आप खा सकते हैं, कुल्हड़ के कई फ्लेवर हैं जैसे चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी व इलायची.
दुकान पर लिखा भी है लिखा है ‘20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए’
कुल्हड़ का डिजाइन मिट्टी के कुल्हड़ व आइसक्रीम कोन की तरह है.
Mahakumbh 2025 : काशी के कलाकार करेंगे महाकाल की लीला, भस्म की होली खेलेंगे अघोरी
Learn more