रायपुर. शहर के नामी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज के पर्स से नगद रकम के साथ मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की है.

मिली जानकारी के अनुसार, नगर के नामी आरोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भुनेश्वरी वर्मा के पर्स से 20 फरवरी को रात 11.30 बजे अज्ञात चोर ने लगभग 55,000 रूपए के साथ मोबाइल चोरी किया था. मामले में पीड़िता के भाई देवनाथ ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया. विवेचना के दौरान आरोपी नरेश सेन पिता नम्मु सेन (22 साल) निवासी शक्ति नगर, थाना पंडरी, जिला रायपुर को मोबाइल बिकी करने ग्राहक तलाश करने की मुखबिर से मिली सूचना पर पकड़कर पूछताछ की. 

आरोपी ने नगदी 55,000 रुपए, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें से 35,000 रुपए को खाने-पीने व जुआ खेलने में खर्च होना और 20,000  रूपया व मोबाइल को अपने घर में छुपाकर बताया, जिस पर आरोपी के घर से गवाहों के समक्ष मशरूका पुलिस ने जब्त किया. प्रकरण में आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया.