प्रयागराज. प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई. वे रविवार को प्रयागराज पहुंचे. मोदी ने संगमघाट पर पूज-अर्चना की. इसके बाद काले कपड़े पहने मोदी ने कुंभ में स्नान किया.

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘कुंभ में स्‍नान करने का सौभाग्‍य मिला. 130 करोड़ भारतीयों के कल्‍याण के लिए प्रार्थना की.’

इसके बाद मोदी ने ‘स्‍वच्‍छ कुंभ स्‍वच्‍छ आभार’ कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लिया. वहां वो न केवल सफाई कर्मियों से मिले बल्कि कुछ सफाई कर्मियों के पैर भी धोए और उन्‍हें अंग वस्‍त्र भी पहनाया.

https://twitter.com/narendramodi/status/1099631922542571520

हालांकि कई लोग इसे सियासी बात भी करार देंगे. लोगों को लगता है कि इसके पीछे सियासी मंशा भी हो सकती है. सफाई कर्मचारियों के पैर धोने से पहले पीएम ने कुंभ में स्नान किया. कुंभ में अभी तक 25 करोड़ लोगों ने स्नान किया है इसलिए सफाई कर्मचारियों का सम्मान के तौर पर पीएम ने ऐसा किया.

14 फरवरी को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी कुंभ में डुबकी लगाई थी. वो भी संगम गए थे और पूजा-अर्चना की थी. उन्‍होंने त्रिवेणी घाट पर आरती भी की थी.