परलाखेमुंडी : ओडिशा के गजपति जिले के मोहना इलाके में गुरुवार को हल्का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप सुबह करीब 9:05 बजे महसूस किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, गजपति जिले के मोहना इलाके में हल्का भूकंप महसूस किया गया। सुबह करीब 9:05 बजे अचानक आवाज आई।
भूकंप की जानकारी मिलते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप करीब 2 सेकंड तक महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी गजपति के मोहना में हल्का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप दोपहर करीब 1:01 बजे आया था और इसे अडाबा, चांदीपुट, खामगुड़ी और तपतापानी इलाकों में महसूस किया गया था। उस दिन भी भूकंप करीब 2 सेकंड तक रहा था।
- साल की पहली एकादशी आज : इन उपायों से संतान, करियर और धन लाभ के साथ मिलेगी सुख-समृद्धि …
- राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है
- CM डॉ मोहन ने धान उपार्जन कार्य की ली जानकारी: किसानों की उपार्जित धान की राशि समय पर देने के निर्देश, 23 जनवरी तक होगी खरीदी
- Bihar News: आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले!
- CM योगी के प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन : आकाशवाणी चैनल का किया शुभारंभ, एसआरएन अस्पताल और ऐरावत घाट का करेंगे निरीक्षण