परलाखेमुंडी : ओडिशा के गजपति जिले के मोहना इलाके में गुरुवार को हल्का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप सुबह करीब 9:05 बजे महसूस किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, गजपति जिले के मोहना इलाके में हल्का भूकंप महसूस किया गया। सुबह करीब 9:05 बजे अचानक आवाज आई।
भूकंप की जानकारी मिलते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप करीब 2 सेकंड तक महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी गजपति के मोहना में हल्का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप दोपहर करीब 1:01 बजे आया था और इसे अडाबा, चांदीपुट, खामगुड़ी और तपतापानी इलाकों में महसूस किया गया था। उस दिन भी भूकंप करीब 2 सेकंड तक रहा था।
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश