चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है, Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च
13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने वाला है.
पूरे देश में महाकुंभ को लेकर माहौल बन चुका है. हर कोई आस्था और संस्कृति के इस पर्व में संगम में डुबकी लगाना चाहता है.
इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से महाकुंभ को लेकर एक गीत लॉन्च किया गया है.
सुप्रसिद्ध गायक पद्म श्री कैलाश खेर ने इस गीत को गाया है.
जिसके बोल महाकुंभ है.. महाकुंभ है.. महाकुंभ हैं.
Maha Kumbh: फ्लेवर वाली कुल्हड़… 20 रुपये में पीजिए चाय और खा जाइए कुल्हड़
Learn more