किसान रणजोध सिंह के बाद अब एक और किसान ने किसान आंदोलन के बीच सल्फाज खा कर जान दी है। वह शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल था और वही पर उसने सल्फाज खाया है। आंदोलन मे बैठे किसान का नाम रेशम सिंह बताया जा रहा है जो कि तरनतारन के जिले पहूविंड का रहने वाला है।
इस मामले में किसान नेता तेजबीर सिंह ने बताया कि रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से आंदोलन के बाद सरकार की ओर से कोई समाधान न आने के कारण नाराज था। वह काफी दिनों से बेहद विचलित था। उसकी हालत काफी गंभीर थी लेकिन अब आई जानकारी के अनुसार, किसान की मौत हो गई है।
लंगर स्थल में खाया था सल्फाज
किसानों का कहना है कि सुबह लंगर स्थल के पास ही किसान ने सल्फास खा लिया था। इस बारे में जैसे ही किसानों को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही मौके पर उसे प्राथमिक सहायता दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन अब किसान की मौत हो गई है।
इसके पहले भी एक की हुई मौत
इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने भी सल्फास निगल लिया था। वह किसान दिल्ली कूच न करने से नाराज हुआ था लेकिन 4 दिन बाद उसकी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई थी।
- अब ‘WhatsApp Group’ से अपराधों पर लगेगी अंकुश! एमपी पुलिस ने निकाला नायाब तारीका, जानें क्या है प्लान
- राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस : संचारी और गैर-संचारी रोगों से निपटने तकनीक और AI स्थायी समाधान – डॉ. जूली पांडेय
- UP शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले , चार जिलों के बदले DIOS, देखें लिस्ट
- Rajasthan Politics: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर गरमाई राजनीति; कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
- कुसुम लोहा फैक्ट्री में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, देखिए दबे मजदूर को कैसे निकाला जा रहा…