किसान रणजोध सिंह के बाद अब एक और किसान ने किसान आंदोलन के बीच सल्फाज खा कर जान दी है। वह शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल था और वही पर उसने सल्फाज खाया है। आंदोलन मे बैठे किसान का नाम रेशम सिंह बताया जा रहा है जो कि तरनतारन के जिले पहूविंड का रहने वाला है।
इस मामले में किसान नेता तेजबीर सिंह ने बताया कि रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से आंदोलन के बाद सरकार की ओर से कोई समाधान न आने के कारण नाराज था। वह काफी दिनों से बेहद विचलित था। उसकी हालत काफी गंभीर थी लेकिन अब आई जानकारी के अनुसार, किसान की मौत हो गई है।
लंगर स्थल में खाया था सल्फाज
किसानों का कहना है कि सुबह लंगर स्थल के पास ही किसान ने सल्फास खा लिया था। इस बारे में जैसे ही किसानों को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही मौके पर उसे प्राथमिक सहायता दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन अब किसान की मौत हो गई है।

इसके पहले भी एक की हुई मौत
इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने भी सल्फास निगल लिया था। वह किसान दिल्ली कूच न करने से नाराज हुआ था लेकिन 4 दिन बाद उसकी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई थी।
- बच्चों के भोजन में फिनाइल गोली मामला : अधीक्षक और सहायक अधीक्षक हटाए गए, शिक्षक निलंबित
- AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा खुलासा, कहा- ईडी ने मेरे बयान बदलने का दबाव बनाया, लेकिन मैंने साइन करने से किया इंकार
- ‘तेजस्वी ने बिहार की जनता को मारा तमाचा’, ‘वोट अधिकार यात्रा’ में दक्षिण नेताओं को बुलाने पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- उन्हें लगता है कि…
- पठानकोट में बाढ़ का कहर: माधोपुर हेडवर्क्स के 3 फ्लड गेट टूटे, 50 लोग फंसे, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी
- हो जाएं सावधान… उपार्जन केंद्रों में गड़बड़ी करने वालों पर होगा एक्शन, मूंग–उड़द खरीदी की जवाबदेही होगी तय, रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई