अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंची थी चोरों की टोली,  जानिये क्या है पूरा माजरा

 अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जामनगर में हुई प्री-वेडिंग इवेंट ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था.

 प्री-वेडिंग इवेंट में जहां देश विदेश की तमाम नामी हस्तियां पहुंची थी 

तो वहीं दूसरी तरफ नामचीन चोरों की टोली भी यह वारदात के पहुंची थी.

 वडोदरा पुलिस ने एक एक इंटर स्टेट गैंग को पकड़ा है जिसने ये बीत कबूली है.

पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग ने बताया है कि पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के चलते वह चोरी करने के अपने मंसूबाें में सफल नहीं हो पाए थे

तमिलनाडु के कुल 12 लोगों को अरेस्ट किया गया है

 यह गैंग गुलेल से कार की विंडो को तोड़कर चोरी करने में माहिर है

चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है, Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च