Rajasthan Politics: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021, कांग्रेस संगठन, प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी, और केंद्र की एक देश, एक चुनाव योजना पर सवाल उठाए।
राज्य सरकार पर कसा तंज
सचिन पायलट ने कहा कि भजनलाल सरकार का एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार के फैसलों से जनता में आक्रोश है। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने और जिलों को खत्म करने जैसे फैसलों को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। फैसले दिल्ली से हो रहे हैं। सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है। जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
SI भर्ती पर सरकार को घेरा
पायलट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। सरकार स्पष्ट रुख नहीं अपना रही। मंत्री परीक्षा रद्द करने की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो रहा। यह अभ्यर्थियों और जनता के साथ अन्याय है।
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रतिक्रिया
सचिन पायलट ने 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन को पार्टी के लिए नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि 2025 संगठनात्मक मजबूती का साल होगा। इस साल कोई चुनाव नहीं है, इसलिए पार्टी का पूरा ध्यान संगठन को मजबूत करने पर रहेगा।
केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला
पायलट ने केंद्र सरकार की एक देश, एक चुनाव योजना और परिसीमन को ध्यान भटकाने की रणनीति बताया। सरकार के पास इसे लागू करने का कोई ठोस रोडमैप नहीं है। यह महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास है। वहीं सचिन पायलट ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी पर टिप्पणी को असभ्य और निंदनीय बताया।
पढ़ें ये खबरें
- अब ‘WhatsApp Group’ से अपराधों पर लगेगी अंकुश! एमपी पुलिस ने निकाला नायाब तारीका, जानें क्या है प्लान
- राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस : संचारी और गैर-संचारी रोगों से निपटने तकनीक और AI स्थायी समाधान – डॉ. जूली पांडेय
- UP शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले , चार जिलों के बदले DIOS, देखें लिस्ट
- Rajasthan Politics: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर गरमाई राजनीति; कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
- कुसुम लोहा फैक्ट्री में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, देखिए दबे मजदूर को कैसे निकाला जा रहा…