रायपुर. राजधानी में कला को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने के लिए काव्या द ओपन माइक के चौथे सीजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 60 दर्शकों के साथ 25 परफॉर्मर्स ने अपनी कला के रूप में कविता, कॉमेडी व गानों के साथ समस्त रायपुरवासियों को मनोरंजित कर कला की प्रस्तुति दी.
साथ ही उन बुलन्दियों तक पहुँचने के सफ़र में एक कदम आगे बढ़ाया. जिसका सपना ही मात्र देखा करते थे. इस कार्यक्रम का आजोनन VAS एंटरटेनमेंट के वैभव गौरहा, शुभम अग्रवाल, अंशुमन, अलीशा, आस्था, मोनीष और तनय किया था.