प्रयागराज. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने बीते दिन दावा किया था कि वक्फ की 54 बीघे जमीन पर महाकुंभ होने जा रहा है. जिसके बाद सियासी गलियारे में बयानबाजी का दौर जारी है. इन सबके बीच बाबा रामदेव का भी बयान सामने आय़ा है. रामदेव बाबा ने कहा, ऐसी बयानबाजी कर मजहबी उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘उनके पिता जुतियाते हैं कि तू…’, कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव का पलटवार, जानिए योग गुरू ने क्यों कही ये बात?

राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के दावे पर बाबा रामदेव ने कहा, इस तरह की बातें समझदार व्यक्ति नहीं करता है. वक्त बोर्ड में संसोधन करना चाहिए, ये प्रधामंत्री मोदी भी चाहते हैं. नहीं तो दोनों ओर से नियम बना देना चाहिए कि जिनकी वहां कोई आस्था नहीं है वो वहां क्यों जाएंगे. क्या हम मक्का-मदीना में कोई विवाद लेकर जा सकते हैं, नहीं जा सकते हैं. हमने तो पूरे विश्व को अपना परिवार कहा है. हम ब्रह्म के उपासक हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल

बता दें कि बीते दिन मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने दावा किया था कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर होने जा रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा ये भी कहा था कि प्रयागराज के ही रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की हो रही हैं, वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, जो करीब 54-55 बीघा है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने ये भी कहा था कि कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा.