संजय विश्वकर्मा, उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से वन विभाग का तानाशाही रवैया सामने आया है. जहां मजदूर मेहनत के पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ऐसे में वह परेशान हैं और खाने के लाले पड़े हुए हैं. डीएफओ भी उनकी समस्याएं नहीं सुन रहे हैं. यह कहना उचित होगा कि DFO मूकबधिर बने हुए हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला करकेली ब्लॉक का मामला है. बताया जा रहा है कि सागर जिले के मजदूरों से पौधे लगाने के लिए गड्ढे कराए गए. जब पैसे देने की बारी आई तो वन विभाग पीछे हट गया. मजदूरों का आरोप है कि 8000 गड्ढे करने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं मिल ही रही है. वो अपनी समस्या लेकर डीएफओ के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकारी तो मूकबधिर बना बैठा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- जमीन के टुकड़े के लिए रिश्ते का कत्ल: बड़े पापा ने भतीजे की लाठी-डंडे से पीट पीटकर ले ली जान, बेटे की मौत से सदमे में मां
इधर, मजदूर जिला मुख्यालय में मासूम बच्चों के साथ कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं. इस मामले में एसडीओ का कहना है कि मजदूरों को नगद भुगतान के बारे में कोई व्यवस्था नहीं थी. वे खाता नंबर उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं, जिससे समस्या आ रही है. लेकिन एक बार वे खाता नंबर दे देंगे, तो हम 1-2 दिन में उनका भुगतान कर देंगे.
इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर: वन विभाग की जमीन पर की जा रही थी खेती, प्रशासन ने नष्ट करवाया फसल, भेदभाव के लगे आरोप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक