Uday Raj Mishra Suicide Case: रायपुर। देश में हाल ही में एक के बाद एक ऐसे दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं. पहले बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष, फिर दिल्ली के पुनीत खुराना, समीर मेहंदीरता और अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और युवक ने जान दी है. इन घटनाओं के पीछे एक ही दर्दनाक वजह उभर कर सामने आ रही है वो है पत्नी की प्रताड़ना. रायपुर के इस ताजा मामले में मृतक ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने अपने सास-ससुर और साले-साली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने यह भी कहा कि जब उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला, तो सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इन सभी घटनाओं में एक ही बात सामान्य रूप से सामने आई है मानसिक उत्पीड़न, जो आज के समय में बेहद खतरनाक साबित हो रहा है.

यह पूरा मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान उदय राज मिश्रा (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मऊगंज, मध्यप्रदेश का निवासी था और हाल ही में दीक्षा नगर में रह रहा था. आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने सास-ससुर, साला और साली पर परेशान करने का आरोप लगाया. वीडियो में उदय राज मिश्रा ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक उदय मिश्रा ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता से माफी मांगी थी.

सुसाइड से पहले वीडियो में उदय राज मिश्रा ने क्या है

मम्मी-पापा, मुझे माफ करना. मैं अपनी पत्नी, साली प्रियंका मिश्रा, ज्योति, सास-ससुर और साले से बहुत परेशान था. जब मैंने इन्हें बताया कि मेरी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध है तो इन सभी ने मिलकर मुझे डराया धमकाया और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे. इसलिए, मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं. मेरा थाना प्रभारी से विशेष अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए, क्योंकि उनके नाना-नानी से उनके जीवन और भविष्य को खतरा है.

इन लोगों ने मुझे बहुत डराया और धमकाया कि वे मुझे और मेरे परिवार को फंसा देंगे. इन धमकियों से डरकर मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं. प्लीज मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना. मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान होते हैं. कृपया इन्हें धोखा मत दो और पापा को दुख मत दो. मैं उनकी बहुत सेवा करता था. थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास-ससुर और साले आशीष को न छोड़े, क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत टॉर्चर किया है. मुझे बहुत परेशान किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उदय राज मिश्रा का अपनी पत्नी गुड़िया मिश्रा के साथ आए दिन पारिवारिक बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसी कारण 3 जनवरी 2025 को उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसके बाद उदय राज मिश्रा ने गुढ़ियारी थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में पति ने अपनी पत्नी गुड़िया मिश्रा के फोन पर वीडियो कॉल किया और घर आने को कहा, तो पत्नी ने आने से मना कर दिया. इसके बाद उदय राज मिश्रा ने अपनी पत्नी के परिवार वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही और फिर 8 जनवरी को अपने घर में लगे सिलिंग फैन से चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.