लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होगा।अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए बड़ी पहल की है। अदाणी ग्रुप ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ में प्रसाद बांटने का फैसला लिया है।महाप्रसाद सेवा महाकुंभ खत्म होने तक उपलब्ध रहेगी।अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री भोजन
गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा कि कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है,जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है। यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन इंडिया के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा शुरू कर रहे हैं। इसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है,सेवा साधना है,सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है। सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।
READ MORE : ‘क्या मक्का-मदीना में…,’ वक्फ की जमीन पर महाकुंभ होने के दावे पर बाबा रामदेव का हमला, कह डाली ये बात
गुरु प्रसाद स्वामी ने की अदाणी की तारीफ
इस्कॉन के उत्कृष्ट प्रचारकों में शामिल गुरु प्रसाद स्वामी ने कहा कि अदाणी ग्रुप हमेशा कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा का एक चमकदार उदाहरण रहा है, जो चीज गौतम अदाणी को उत्कृष्ट बनाती है वह उनकी विनम्रता है,वह कभी इंतजार नहीं करते हैं,वह नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। गुरू प्रसाद ने कहा कि हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं। उनका काम हमें समाज को वापस देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है।
50 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद
बताया जा रहा है कि कुंभ मेले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद सेवा दी जाएगी। भोजन मेला क्षेत्र के बाहर और भीतर के दो रसोई में बनाया जाएगा। करीब 40 जगहों पर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस पहल में ढाई हजार लोग वॉलन्टियर के रुप में शामिल होंगे और महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें