कुंदन कुमार/पटना: नए साल में नीतीश कैबिनेट की आज पहली बैठक होगी. खबर मिल रही है की आज कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. दरअसल, बहुत जल्द ही नीतीश सरकार के कैबिनेट का विस्तार भी होने वाला है. पहले से जिन-जिन मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी है, उसकी भी समीक्षा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. निश्चित तौर पर नए साल का यह पहला कैबिनेट मीटिंग है. 

महत्वपूर्ण निर्णय

माना जा रहा है कि आज नीतीश कुमार के कैबिनेट कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती हैं, जिसका फायदा बिहार के आम लोगों को हो. वहीं, कई ऐसे मंत्री जिनके पास दो-दो विभाग है, उनकी भी चर्चा आज कैबिनेट के बैठक में होगी. साथी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो कुछ निर्णय लेना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना है, उस पर भी चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि बहुत जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. भाजपा कोटे के 4 और जदयू कोटे के 2 मंत्री बनाए जाएंगे. 

मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी वैसे क्षेत्र से ज्यादा लोगों को मंत्री बनने पर विचार कर रही है, जहां उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट मिली थी. जदयू भी कमोबेश उसी तरह के लोगों को कैबिनेट के शामिल करेगा, जहां उन्हें पिछले विधानसभा में शानदार जीत मिली थी. कयास लगाया जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पूरी चर्चा हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज से बंद होगा पटना का गांधी मैदान, जानें पूरी वजह…