इन दिनों कवि कुमार विश्वास खूब चर्चा में हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, करीना कपूर-सैफ अली खान को लेकर दिए गए विवादित बयानों के बाद अब रामकथा में जो कुछ कहा बहुत वायरल हो गया है. कुमार विश्वास ने कहा, ‘सुग्रीव शीशमहल में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट बनवा लिया.’ इस बयान को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस की चुनावी तैयारी, 13 जनवरी को सीलमपुर में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली

40 सेकेंड के वायरल वीडियो में कुमार विश्वास हनुमान और सुग्रीव की चर्चा करते हुए ‘शीशमहल’ तक जाते हैं. वह हनुमान जी और सुग्रीव में अंतर बताते हुए कहते हैं, ‘हनुमान जी की पूजा इसलिए ज्यादा होती है, मदद तो सुग्रीव ने की थी, लेकिन सुग्रीव के मन में संशय था.’ सुग्रीव रासरंग में व्यस्त हो गया, फिर शीशमहल में चला गया, मजे लेने लगा, 50 लाख रुपए की टॉयलेट बनवा ली. ऐसे दोस्त अक्सर मिलते हैं जो दिलाने वालों को भूल जाते हैं, मेरे भी एक दो दोस्त रहे हैं. सुग्रीव प्रभु के काम को भूल गया, जिसने दिलाया उसे ही भूल गया. 

भाजपा और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल में उनके बंगले को “शीशमहल” कहते हैं. भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने 10-12 लाख रुपये के कई कमोड इसमें लगाए थे, जिस पर कुमार विश्वास ने भी टिप्पणी की है.

Delhi Election 2025: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन

कुमार विश्वास कभी अरविंद केजरीवाल के बहुत करीबी मित्र थे, वह आम आदमी पार्टी के गठन और अन्ना आंदोलन के दौरान हर कदम उनके साथ रहे. लेकिन बाद में उन्हें केजरीवाल से मतभेद हुआ और वे अलग हो गए. कुमार विश्वास अक्सर मंचों से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए नजर आते हैं. वह उनके कद को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं, लेकिन उनका हाल ही का बयान फिर चर्चा में आ गया है.