प्रयागराज। सीएम योगी के प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत हो गई है। आज सुबह 9 बजे उन्होंने आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ किया। प्रसार भारती के चेयरमैन और यूपी कैडर के पूर्व IAS नवनीत सहगल ने रेडियो चैनल के कॉन्सेप्ट के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। प्रसार भारती ने कुंभ को समर्पित एक रेडियो चैनल की शुरुआत की है। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पटेल और ओम प्रकाश राजभर के साथ-साथ नंदी भी शामिल हुए।

READ MORE : ‘डरेंगे तो मरेंगे का नारा धर्म विरोधी है,’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने महाकुंभ में लगे पोस्टर पर जताया विरोध, नया नारा देते हुए कही ये बात…

कमला बहुगुणा की प्रतिमा का किया अनावरण

आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ करने के बाद योगी ने बहुगुणा मार्केट में कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वो नंदी सेवा संस्थान के लिए रवाना हो गए। जहां योगी मां की रसोई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 10:15 बजे एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। इस दौरान वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के लिए तुरंत निर्देश देंगे।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री भोजन, इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा करेगा अदाणी ग्रुप

ऐरावत घाट पहुंचकर करेंगे निरीक्षण

एसआरएन अस्पताल के बाद सीएम सुबह 10:30 बजे ऐरावत घाट पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे यूपी स्टेट पवेलियन और डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और दोपहर 2 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। सीएम योगी ने अपने प्रयागराज दौरे के पहले दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी 13 अखाड़ों के शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने हर अखाड़े में जाकर साधु-संतों से मुलाकात की और शिविरों के इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का हाल-चाल लिया और संतुष्टि जताई।