कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में फर्जी एक्सीडेंट की झूठी एफआईआर लिखवा कर इंश्योरेंस का पैसा हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लापरवाहों पर गिरी गाज: 2 कर्मचारियों को हटाया, 6 को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला
दरअसल, मामला जबलपुर के रांझी थाने के अंतर्गत इलाके का है। जहां गौरी घाट पोली पाथर निवासी लाल सिंह लोधी ने 16 जून 2024 को रांझी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, वह बाइक जिसका नंबर एमपी 20 में 0304 है उसमें बैठकर अपने मजदूर साथी को लेकर जा रहा था। तभी शांति नगर के पास उसकी बाइक को दूसरी बाइक जिसका नंबर एमपी 20 NR 9175 है ने टक्कर मार दी। हादसे में वह और उसका साथी मजदूर घायल हो गए। इसी झूठी मनगढ़ंत कहानी को लेकर उन्होंने बीमा क्लेम लगाया।
Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
लेकिन जब बीमा कंपनी को इस मामले में डाउट हुआ तो उन्होंने उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले में जांच करने की मांग की। जब जांच आगे बढ़ी तो यह पाया गया की झूठी एफआईआर लिखाने वाला ठेकेदार लाल सिंह जिस वाहन से हादसा होने का बताया था उसका इंश्योरेंस निजी बीमा कंपनी से कराया गया था। कंपनी के अधिकारी ने जांच में पाया कि उस गाड़ी से कोई एक्सीडेंट हुआ ही नहीं था। फर्जी एक्सीडेंटल की झूठी FIR लिखवाई। पुलिस ने संबंधित गाड़ी के मालिक से भी पूछताछ की तो उसने भी इस तरह के किसी भी एक्सीडेंट से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक