कुंदन कुमार/पटना: राजद के विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक मेहता के 17 ठिकानों पर ईडी एक साथ छापेमारी कर रही है. आलोक मेहता पर वैशाली सहकारिता बैंक से लोन लेने के मामले पर ही ईडी की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि वैशाली सहकारिता बैंक के जरिए आलोक मेहता ने करोड़ों का हेरा फेरी किया था और पहले से ही उन पर इसको लेकर कंप्लेन दर्ज किया गया था.
17 ठिकानों पर हो रही छापेमारी
आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आलोक मेहता से जुड़े 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए की लेनदेन की जांच हो रही है और वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोप के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि ईडी की छापेमारी पटना, वैशाली, उजियारपुर, हाजीपुर कोलकाता और दिल्ली में एक साथ 17 जगह पर की जा रही है.
बिहार में सियासत शुरू
लालू परिवार के बेहद करीबी रहे आलोक मेहता के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. जदयू के प्रवक्ता सह पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है और वैशाली कोऑपरेटिव बैंक के जरिए जिस तरह से करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की गई है. यह एक शर्मसार करने वाली बात है. लालू परिवार से करीब रहने का यह असर है कि आलोक मेहता भी भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 16 जनवरी से पूरे बिहार में होगा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें