कुंदन कुमार/पटना: राजद के वरिष्ठ नेता सह विधायक आलोक मेहता के यहां आज ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है और इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और जिन्होंने कहीं कोई गड़बड़ी किया है, निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई होना तय है.
‘डरने की जरूरत नहीं है’
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी बिना कारण किसी के यहां छापेमारी नहीं करती है. यह बात लोगों को समझना चाहिए. अगर लोगों ने कहीं कोई गलती नहीं किया होगा, तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया और साफ-साफ कहा कि पूरे देश में कहीं भी इंडी गठबंधन नाम का कोई चीज नहीं है.
‘स्वार्थ की गठबंधन है’
आगे उन्होंने कहा कि एनडीए के खिलाफ पूरे देश में कहीं भी कोई विपक्ष की गठबंधन नहीं है, क्योंकि इंडी गठबंधन पूरी तरह से स्वार्थ की गठबंधन है. अपने स्वार्थ के हिसाब से सभी दल चुनाव लड़ते है. वहीं, उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार के लोगों को जिस तरह से फर्जी बता रहे हैं. इस बार दिल्ली में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पैक्स अध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें