Novak Djokovic: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच एक्शन में दिखेंगे, इससे पहले उन्होंने एक बड़ा दावा करके सभी को चौंका दिया है.

Novak Djokovic: सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच एक बार फिर चर्चा में हैं. वो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने  एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के दौरान उन्हें खाने में जहर दिया गया था. उनके इस खुलासे ने खेल जगत में हड़कंप मचा दिया है.

दरअसल, साल 2022 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान जोकोविच ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया. स्वदेश वापस लौटन से पहले तक उन्हें मेलनबर्न के एक होटल में रखा गया था. उसी वक्त को लेकर जोकोविच ने हाल ही में GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया.

Novak Djokovic ने किया सनसनीखेज खुलासा

जोकोविच ने कहा, ‘मेलबर्न के होटल में मुझे ऐसा खाना दिया गया जिसमें जहर था. जब मैं सर्बिया लौटा, तब पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातुओं का स्तर बहुत अधिक है. मुझमें मर्करी और सीसा की मात्रा काफी अधिक पाई गई.’

क्या था मामला?

दरअसल, 2022 में कोविड के कहर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त नियम था कि कोई भी खिलाड़ी बिना कोविड-19 टीकाकरण के देश में एंट्री नहीं कर सकता. जोकोविच पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न की यात्रा करने के दौरान गलत जानकारी दी थी. इसी वजह से उनका वीजा रद्द किया गया था. जोकोविच ने इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी और इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में रखा गया था.

ऑस्ट्रेलिया सरकार पर आरोप (Novak Djokovic)

नोवाक जोकोविच ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लोगों से कोई शिकायत नहीं है. कई ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने उनसे अपनी सरकार के रवैए के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि अब सरकार बदल चुकी है और उन्हें वापस वीजा मिल चुका है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में करेंगे वापसी

नोवाक जोकोविच अब ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. वह 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं और इस बार अपना 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए दम लगाते नजर आएंगे. उन्हें फैंस एक बार फिर एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.

2017 के बाद कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता (Novak Djokovic)

 जोकोविच ने 2024 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 2017 के बाद से कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाए. इस टूर्नामेंट में वो ग्रैंडस्लैम खिताब का सूखा खत्म करना चाहेंगे.

जोकोविच का करियर कैसा रहा?

नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और इसे अब तक 10 बार जीत चुके हैं. वो 3 बार फ्रेंच ओपन चैंपियन हैं. इसके अलावा 4 बार यूएस ओपन जीता है. 7 बार विंबलडन विजेता हैं.