बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लुक्स और धांसू डांस मूव्स के लिए फेमस एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2024 में आई फिल्म फाइटर (Fighter) में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. इस मूवी में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. वहीं, अब साल 2025 में उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके लव लाइफ, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

12 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे डेट

बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. पिछले तीन साल से एक्टर अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने अभी शादी नहीं की है. इससे पहले सुजैन खान से तलाक को लेकर भी ऋतिक काफी चर्चाओं में रहे थे. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

ऋतिक की अपकमिंग फिल्में

साल 2025 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस साल उनकी कुल चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. अगस्त में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ है. ऋतिक के साथ इसमें कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कुछ दिन पहले ‘कृष 4’ पर भी बड़ा अपडेट सामने आया था. मूवी की लगभग शूटिंग पूरी कर ली गई है. ये भी इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा 17 जनवरी को ‘द रोशन्स’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. साथ ही अल्फा मूवी भी इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

कितनी है नेट वर्थ?

बता दें कि रियल लाइफ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 2745 करोड़ रुपए के इकलौते मालिक हैं. वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर विज्ञापन से भी कमाई करते हैं. सालाना कमाई की बात करें, तो वो 270 करोड़ की अच्छी-खासी कमाई करते हैं. एक्टर दो लग्जरी अपार्टमेंट्स के मालिक हैं. इनकी कीमत करीब 97.50 करोड़ है.