कुंदन कुमार/पटना: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने जमकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से बिहारी को फर्जी कहने का काम किया है. निश्चित तौर पर बिहार और यूपी की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल का हिसाब किताब करेगी. 

‘बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है’

वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. तेजस्वी और लालू यादव क्या बोल रहे हैं. यह उनके परिवार के लोगों से पूछिए, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर काम कर रही है और अगले विधानसभा चुनाव में भी हम लोग एकजुट होकर चुनावी मैदान में रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान