Champions Trophy 2025: विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वनडे में कई सालों से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो अपना 16 साल पुराना अधूरा सपना पूरा कर सकते हैं. उनके बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से होना है. इस बार हाइब्रिड पर चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. सबकी नजर विराट कोहली पर रहने वाली है. विराट इस बार अपना 16 साल से अधूरा सबसे बड़ा सपना पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. फैंस भी यही चाहते हैं कि कोहली अपने इस सपने को साकार कर लें. आखिर क्या है ये सपना, नीचे जानते हैं.

सभी टीमों का ऐलान 12 जनवरी तक हो जाएगा. इंग्लैंड को छोड़कर किसी ने भी अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. हालांकि अगले 2 दिनों में सभी टीमों के सामने आने की उम्मीद है. टीम इंडिया में विराट कोहली को जगह मिलना तय है, वो टीम की सबसे अहम और भरोसेमंद प्लेयर हैं. इस बार उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी में वो कमाल करने का मौका होगा, जो वो डेब्यू के बाद से अब तक नहीं कर पाए हैं.

क्या है ये खास सपना

दरअसल, विराट कोहली ने पहली बार 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी और तब से वह 3 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं.  इस दौरान उनके बल्ले से 500 से ज्यादा रन आ चुके हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं निकला. इस बार वो शतक का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान में होंगे.

16 साल में विराट ने क्या किया?

विराट कोहली ने अपने डेब्यू के बाद से पिछले 16 साल में चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 13 मैच खेले. इस दौरान  88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं. उनका रिकॉर्ड बढ़िया है, लेकिन शतक नहीं आया. उनके नाम 5 अर्धशतक जरूर हैं. विराट के पास 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन वो महज 4 रन से चूक गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली की पारी 96 रनों पर खत्म हुई थी.

कुल 8 टीमें ले रहीं हिस्सा (Champions Trophy 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को रखा गया है.