एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्हेंने अपने एक्टिंग करियर में अलग-अलग किरदार निभाया है. लुक के कारण भी उनके हाथों से कई सारे रोल निकल गए थे. कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) की पर्सनल लाइफ का विवादों से गहरा नाता रहा है.

इस फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू

बता दें कि कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के पिता एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में वर्किंग थे. कल्कि का बचपन पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु के ऊटी में भी बीता है. उनके पेरेंट्स फ्रेंच मूल के हैं. कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) फ्रेंच के साथ-साथ हिन्दी, इंग्लिश और तमिल लैंग्वेज भी जानती है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में हिंदी फिल्म ‘देव डी’ (Dev D) से की थी. फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कल्कि को प्यार हो गया था. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

बिन शादी बनीं मां

साल 2011 में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने पहले से शादीशुदा अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से शादी कर लिया था. हालांकि दो साल में ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद कल्कि की लाइफ में इजराइल के ‘गाय हर्शबर्ग’ आए, जिसे वो डेट करने लगीं. वो एक अच्छे पेंटर हैं. दोनों की करीबी इतनी ज्यादा थी कि साल 2020 कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) बिन शादी के ही मां बन गईं थीं. वो अक्सर अपनी बेटी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) का बोल्ड अंदाज के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वो सिर्फ 9 साल की थीं तो बड़े व्यक्ति ने उनका यौन शोषण किया था. हालांकि उसमें उनकी भी मर्जी थी, लेकिन इसके बाद वो डर गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कभी अपने घरवालों को नहीं बताया. कल्कि ने बताया कि वो इस बात से इतना डर गई थीं कि कई साल तक इस राज को छिपाकर रखा.