Maha Kumbh 2025. 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है. इस ऐतिहासिक महाकुंभ को लेकर सात समुंदर पार इसका उत्साह देखा जा रहा है. विदेशों के आसमान में भी कुंभ छा गया है. स्काई डाइवर ने आसमान में कुंभ का ध्वज फहराकर दुनियाभर के लोगों को इस दिव्य और भव्य आयोजन में आने का निमंत्रण दिया.

दरअसल, प्रयागराज की रहने वाली अनामिका शर्मा ने 8 जनवरी को बैंकॉक में कुंभ का ध्वज लेकर स्काई डाइविंग की. अनामिका देश की सबसे कम उम्र की स्काई डाइवर हैं. उन्होंने प्लेन से 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और हवा में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ लिखे हुए ध्वज को लहराया.

इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh Sadhvi : अखाड़े की गंध भी पसंद नहीं थी, इन सबसे भागना चहती थी, IAS बनने का था सपना, फिर अचानक राखी से ‘गौरी गिरी महारानी’ बन गई 13 साल की बच्ची

सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाकुम्भ- 2025 के लिए इस अद्वितीय योगदान के बारे में पूछे जाने पर अनामिका ने कहा कि “हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है तब भारत के सभी प्राणी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं.” उन्होंने कहा कि उसे अपने पिता और पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से ही इसकी प्रेरणा मिली और उन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगाई थी.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर भी फहराया था ध्वज

बता दें कि ये वहीं अनामिका हैं जिन्होंने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इतनी ही ऊंचाई से छलांग लगाकर राम नाम का ध्वज आसमान में फहराया था. 24 साल की अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम आयु की सी लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई डाइवर हैं.