सुधीर दंडोतिया, भोपाल। इस साल 2025 में मध्य प्रदेश में सवा लाख अधिकारी-कर्मचारी रिटायर होंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार ढाई गुना ज्यादा है। रिटायर कर्मचारियों के बाद सरकारी कामकाज पर असर पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश में साल 2025 में सरकारी महकमों में सर्वाधिक अफसर-कर्मचारी रिटायर होंगे। आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में प्रथम से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक लगभग 1.25 लाख कर्मचारी रिटायर होंगे। यह पिछले साल से ढाई गुना अधिक है। इन पदों के विरुद्ध भर्तियां न होने से कामकाज पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है

आपक बता दें कि सरकार के 61 विभागों में करीब 4.27 लाख अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं। इस साल स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कुछ बड़े विभागों से हर महीने औसतन 2100 अफसर-कर्मचारी रिटायर होंगे। अकेले मंत्रालय से हर महीने 30 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP ATS की टीम पर हत्या का केस, 9 सदस्य निलंबित: हरियाणा में होटल की छत से गिरकर युवक की हुई थी मौत, टेरर-फंडिंग मामले में चल रही थी पूछताछ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m